डूंगरपुर, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के कोतवाली थाना पुलिस द्वारा गामड़ी अहाड़ा रोड पर घोड़ाकाड में मोटरसाइकिल चालक को रोककर शराब पीने के पैसे मांग कर मारपीट कर मोटरसाइकिल को नुकसान पहुंचाने वाली गैंग का खुलासा करते हुए गैंग में शामिल दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। वहीं, मामले में छ: बाल अपचारियों को निरुद्ध किया है।
कोतवाली थानाधिकारी भगवानलाल ने बताया कि प्रार्थी मनोज पुत्र थाना डामोर (उम्र 20 वर्ष) निवासी वजेला पुलिस थाना रामसागड़ा ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि दिनांक 18 जुलाई की रात्रि के समय वह एवं उसके साथ पूनमचंद पुत्र लक्ष्मण कटारा, रवि पुत्र लक्ष्मण कटारा, हितेश पुत्र थाना डामोर, हांजु पत्नी भाणा डामोर सभी पांच जने दो अलग-अलग मोटरसाइकिल पर बैठकर हॉस्पिटल में भर्ती गीता पत्नी मनोज को मिलने व खाना देने जा रहे थे। इसी दौरान घोड़ाकाड उपला तालाब के पास 10 से 12 बदमाश रोड पर लट्ठ लेकर खड़े थे जिन्होंने प्रार्थी व उनके साथ मौजूद लोगों को रोककर शराब पीने के पैसे मांगे तथा नहीं देने पर उनके साथ लातों-मुक्कों व डंडे से मारपीट की। मामले में पीड़ित ने दो नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू करते हुए कोतवाली थानाधिकारी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन का टीम द्वारा परंपरागत पुलिसिंग व मुखबिर तंत्र व पुलिस थाना रामसागड़ा टीम के सहयोग से वारदात में शामिल आरोपित आकाश पुत्र बाबूलाल खराड़ी मीणा (उम्र 19 वर्ष) निवासी लोडवाडा पुलिस थाना रामसागड़ा व कमलेश पुत्र दौलतराम बरंडा (उम्र 21 वर्ष) निवासी माडा फ़ला घोड़ाकाड पुलिस थाना रामसागडा को गिरफ्तार किया। वहीं, मामले में छ: बाल अपचारियों को निरुद्ध किया गया है। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपितों से पूछताछ के दौरान उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर दिनांक 18 जुलाई की शाम को मोटरसाइकिल चालक राजेंद्र रोत निवासी गामडी अहाड़ा धमलात फला को रोककर मोबाइल व पैसे लूटने की वारदात को अंजाम देना भी स्वीकार किया है। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।
(Udaipur Kiran) / संतोष