Haryana

गुरुग्राम: साइबर ठगी में शामिल एक्सिस बैंक के कर्मचारी सहित दो आरोपी गिरफ्तार

-आरोपी बिटकॉइन में निवेश के नाम पर ठगी करने के मामले में साईबर ठगों को बैंक खाता उपलब्ध कराने में था शामिल

गुरुग्राम, 21 मार्च (Udaipur Kiran) । स्थानीय पुलिस ने साइबर ठगी में शामिल एक्सिस बैंक के कर्मचारी सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस थाना साइबर अपराध पूर्व में पीडि़त की शिकायत पर केस दर्ज किया गया।

जानकारी के अनुसार 20 दिसंबर 2024 को पुलिस थाना साबर अपराध पूव गुरुग्राम में एक शिकायत बिटकॉइन में निवेश के नाम पर लगभग 31 लाख रुपए की ठगी होने के बारे में दी गई थी। पुलिस प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि पीडि़त की शिकायत पर केस दर्ज करके जांच की गई।

प्रबन्धक थाना साईबर अपराध पूर्व निरीक्षक अमित कुमार की पुलिस टीम ने इस केस में कार्यवाही करते हुए 20 फरवरी 2025 को दो आरोपियों को (कालांवली जिला सिरसा) से काबू करने में सफलता हासिल की। आरोपियों की पहचान तरुण निवासी बंसल कॉलोनी जिला सिरसा व हरविन्द्र निवासी ढाणी कालांवली जिला सिरसा के रूप में हुई।

पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी हरविन्द्र का बैंक खाता इस मामले में ठगी में प्रयोग हुआ था। आरोपी हरविन्द्र ने यह बैंक खाता 2.5 प्रतिशत कमीशन में आरोपी तरुण बंसल को दिया था। आरोपी तरुण बंसल पिछले 2.5 वर्ष से एक्सिस बैंक कालांवाली जिला सिरसा में ब्रांच मैनेजर के पद पर कार्यरत है। आरोपी तरुण बंसल ने आरोपी हरविन्द्र से लिया हुआ बैंक खाता तथा इस बैंक खाता में ट्रांसफर की गई ठगी गई राशि के 5 प्रतिशत कमीशन पर अन्य साइबर अपराधी को उपलब्ध करवाया था। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से एक चेक बुक बरामद की गई है।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top