
रामगढ़, 26 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । रामगढ़ जिले के गोला थाना क्षेत्र अंतर्गत सोसोकला गांव में सरस्वती पूजा विसर्जन जुलूस के दौरान दो गुटो में हुई झड़प मामले में बुधवार को दो आरोपितों ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। इसे लेकर गोला थाने में कांड संख्या 17/ 25 दर्ज किया गया था। मामले में एसपी अजय कुमार ने बताया कि सरेंडर करने वाले आरोपितों में सोसोकला गांव के ही समशुल हक उर्फ समसुल अंसारी और शमीम खान शामिल हैं। सांसद मनीष जायसवाल ने इस मामले में कार्रवाई करने की मांग को लेकर 27 फरवरी से अनिश्चितकालीन धरना पर बैठने की बात कही थी। पार्टी नेताओं के ऐलान के बाद रामगढ़ पुलिस ने 26 फरवरी को ही आरोपितों की ओर से सरेंडर करने की बात कही थी।
उल्लेखनीय है कि सोसोकला गांव में सरस्वती पूजा विसर्जन जुलूस के दौरान एक समुदाय विशेष ने पथराव किया था और चार फरवरी को जुलूस में शामिल लोगों के साथ मारपीट भी की गयी थी।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
