CRIME

फतेहपुर : तिहरे हत्याकांड के दो आरोपी मुठभेड़ में घायल

पुलिस मुठभेड में घायल बदमाश
पुलिस मुठभेड़ में घायल दो बदमाश

फतेहपुर, 09 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिले में तिहरे हत्याकांड में फरार चल रहे दो आरोपित पुलिस मुठभेड़ में मंगलवार की देर रात घायल हो गये, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नामजद आरोपिताें में अब तक चार को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। नामजद फरार दो आरोपितों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।

पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि हथगाम थाना क्षेत्र के अखरी गांव में एक दिन पूर्व मंगलवार को गांव की राजनीतिक वर्चस्व की चलते तिहरे हत्याकांड की घटना को अंजाम दिया गया था। पूर्व प्रधान सुरेश सिंह उर्फ मुन्नू सिंह समेत छह से अधिक लाेगाें ने भारतीय किसान यूनियन के जिला उपाध्यक्ष विनोद सिंह उर्फ पप्पू सिंह, उनके भाई अनूप सिंह उर्फ पिंकू सिंह और पुत्र अभय प्रताप सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

तिहरे हत्याकांड मामले में मुन्नू सिंह व उसके बेटे समेत समेत छह लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया था। जघन्य हत्याकांड को देखते हुए पुलिस की कई टीमों का गठन कर बदमाशों की तलाश में छापेमारी कर रही थी। देर रात इंटेलिजेंस विंग के साथ खागा व औंग थाना पुलिस की टीम खागा कोतवाली क्षेत्र के प्रेमनगर-बुदवन मार्ग पर बरकतपुर गांव स्थित बदलुवापुर मोड़ के पास बैरिकेडिंग लगाकर फरार बदमाशों की तलाश में चेकिंग की जा रही थी। तभी प्रेमनगर की ओर से आ रही काली स्कॉर्पियो को रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया। पहले से मुश्तैद पुलिस ने घेराबंदी कर स्कॉर्पियो में सवार लोगों काे आत्मसमपर्ण करने के लिए कहा, ताे उन्हाेंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में स्कॉर्पियो सवार हत्यारे अखरी निवासी पीयूष सिंह व सज्जन सिंह के पैरों में गोली लगी, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। घायलाें काे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एसपी ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले छह आरोपिताें में अब तक चार बदमाश गिरफ्तार किए जा चुके हैं। दो आरोपी फरार चल रहे हैं, जिनकी तलाश में पुलिस संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है। साथ ही घटना के सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार दोनों हत्यारोपिताें के कब्जे से स्कॉर्पियो, अवैध तमंचे, कारतूस व 1700 रुपये नकद के साथ दो मोबाइल बरामद हुआ हैं।

—————-

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार

Most Popular

To Top