CRIME

उधारी न देने को रची थी भाई के अपहरण की साजिश, दाे आराेपी गिरफ्तार

पुलिस गिरफ्त में वादी व अन्य साथी

झांसी, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । बड़ागांव थाना पुलिस ने अपने भाई के अपहरण की फर्जी सूचना देने वादी समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस जांच में खुलासा हुआ था कि उधार लिए गए रुपये को वापस देने से बचने के लिए वादी ने अपने सगे भाई के अपहरण की झूठी कहानी गढ़ी थी।

प्रेमनगर थाना क्षेत्र के राजगढ़ निवासी दीपक चंदेल ने बीते 20 जुलाई को बड़ागांव थाना पुलिस को सूचना दी थी कि सूरज चंदेल और रंजीत कुमार का कुछ लोगों ने मिलकरक अपहरण कर लिया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जस्सू कुशवाहा और अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। मामले में कड़ी मेहनत के बाद बड़ागांव थाना प्रभारी अनुज सिंह गंगवार व उनकी टीम ने अपहृत सूरज चंदेल और उसके दोस्त रंजीत को बरामद कर लिया। पुलिस ने जब गहराई से दोनों से पूछताछ की तो पता चला, कि वादी दीपक चंदेल ने मुलायम कुशवाहा से रुपये उधार लिए थे। वह लगातार पैसों की मांग कर रहा था। उससे बचने के लिए वादी ने अपने भाई सूरज चंदेल के अपहरण का प्लान बनाकर मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए दीपक चंदेल और सूरज चंदेल को अदालत में पेश किया। इसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया।

थाना बड़ागांव प्रभारी अनुज सिंह गंगवार ने बताया, कि दोनों के बीच 03 लाख रूपये का लेनदेन था। जिसपर दोनों के बीच विवाद हो

गया था। पैसे के लेनदेन से बचने के लिए बड़े भाई दीपक चंदेल ने अपने दो भाइयों सूरज और रणजीत के अपहरण की सूचना देते

हुए तहरीर दी थी। जिसके आधार पर मुकदमा लिखा गया था। शिकायतकर्ता की बातचीत से पुलिस को कुछ संदेह हुआ, तो उसका मोबाइल सर्विलांस पर लगाया गया था। जिससे पता चला कि दोनों भाइयों की लगातार बात हो रही थी। उसी के आधार पर मामले का खुलासा हुआ और दोनों की बरामदगी हो सकी।

(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top