Madhya Pradesh

मंदसौर : साख संस्था के माध्यम से करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपित भाई गिरफ्तार

पांच हजार रूपये के ईनामी, साख संस्था के माध्यम से करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी भाई गिरफ्तार

मंदसौर, 8 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । पुलिस ने सहकारी संस्था के नाम पर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे दो भाइयों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद के निर्देश पर वाईडी नगर पुलिस ने यह कार्रवाई की। दोनों आरोपितों पर 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित था।

मामला 20 जनवरी 2025 का है, जब उपायुक्त सहकारिता कार्यालय के रामप्रसाद कुमावत ने धोखाधड़ी का आवेदन दिया था। जांच में पाया गया कि अरोरा कॉलोनी संजीत नाका निवासी आशिष और अंकित (दोनों छगनलाल हाड़ा के बेटे) ने सहकारी सोसाइटी अधिनियम का उल्लंघन कर बड़ी धोखाधड़ी की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी और नगर पुलिस अधीक्षक सतनाम सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी संदीप मंगोलिया की टीम ने 7 फरवरी को मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपियों से करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी के संबंध में पूछताछ कर रही है।

————–

(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया

Most Popular

To Top