Madhya Pradesh

विदिशा : ब्राउन शुगर के साथ दो आरोपित गिरफ्तार, बाइक भी जब्‍त

विदिशा : ब्राउन शुगर के साथ दो आरोपित गिरफ्तार, चोरी की भी बाइक जब्‍त

विदिशा, 12 अप्रैल (Udaipur Kiran) । विदिशा कोतवाली पुलिस ने बंगला घाट क्षेत्र में दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 6.2 ग्राम ब्राउन शुगर तथा एक पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की गई। आरोपितों के विरुद्ध नारकोटिक ड्रग्स एवं साइकोट्रॉपिक सब्स्टेंस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। यह धारा मादक पदार्थों के अवैध क्रय-विक्रय, परिवहन और कब्जे को दंडनीय अपराध मानती है।

पुलिस नं जिन आरोपितों को पकड़ा हैं उनमें देवेंद्र सेन पुत्र स्व. बाबूलाल सेन उम्र 34 वर्ष, निवासी बरईपुरा एवं मंजीत दांगी पुत्र करन सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी बरईपुरा शामिल हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / राकेश मीना

Most Popular

To Top