Chhattisgarh

तेंदुए और भालू की खाल के साथ दो आराेपित गिरफ्तार

तेंदुए और भालू की खाल के साथ गिरफ्तार आराेपित

बलरामपुर, 29 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सरगुजा उड़नदस्ता, वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल के द्वारा सूचना पर वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। मौके पर पहुंच वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र, रामानुजगंज वन परिक्षेत्र एवं बलरामपुर वन परिक्षेत्र की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए रामानुजगंज के पलटन घाट समीप तेंदुए और भालू की खाल के साथ दो आराेपिताें को गिरफ्तार किया है।

एसडीओ संतोष पांडेय ने रविवार काे बताया कि राज्यस्तरीय उड़नदस्ता की टीम एवं वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल टीम के द्वारा शनिवार को संदिग्ध आराेपिताें को पकड़ा गया। जानकारी मिलते ही वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र, रामानुजगंज वन परिक्षेत्र एवं बलरामपुर वन परिक्षेत्र की संयुक्त टीम पलटन घाट पहुंचकर दोनाें आराेपिताें काे गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि आराेपिताें के पास से दो तेंदुए की खाल और एक भालू की खाल सहित एक पल्सर (यूपी 64 एडी 0806) और एक स्कूटी (सीजी 30 ई 1027) को जब्त किया गया है। आराेपिताें को गिरफ्तार कर भारतीय वन प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल

Most Popular

To Top