CRIME

304 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो आरोपित गिरफ्तार

सिलीगुड़ी, 02 मार्च (Udaipur Kiran) । बागडोगरा पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने 304 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों के नाम आमुष शेर्पा (25) और कारी पासवान (34) शामिल है। दोनों सिलीगुड़ी सालूगाड़ा के रहने वाले है।

सूत्रों के अनुसार, एसओजी ने रविवार दोपहर को गुप्त सूचना के आधार पर बागडोगरा थाने की मदद से के मुनि चाय बागान इलाके में अभियान चलाकर बाइक पर सवार दो लोगों को पकड़ा। जब पकड़े गए लोगों की तलाशी ली तो उसके पास से 304 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ। जिसके बाद दोनों को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों आरोपितों को सोमवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश करेगी। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार दोनों आरोपित दालखोला से मादक पदार्थ लाकर सिलीगुड़ी में तस्करी करने जा रहा था।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top