Chhattisgarh

कि्रकेट में आनलाइन सट्टा खेला रहे दो आरोपित गिरफ्तार

आनलाइन सट्टा खिलाने वाले दोनों आरोपित पुलिस गिरफ्त में।

धमतरी, 3 मार्च (Udaipur Kiran) । न्यूजीलैंड व भारत के बीच चल रहे क्रिकेट मैच में आनलाइन सट्टा खेलाते दो आरोपितों को पुलिस ने पकड़कर कार्रवाई की है। आरोपितों के पास से पुलिस ने नकदी जब्त की है।

अर्जुनी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम तेलीनसत्ती बायपास महावर धर्मवंश के सामने अर्जुनी में सार्वजनिक जगह पर लोगों को न्यूजीलैंड व भारत के बीच चल रहे क्रिकेट मैच में आनलाइन सट्टा खेला रहे शेख जावेद 39 वर्ष रिसाईपारा धमतरी और मनोहर गुप्ता 50 वर्ष बनिया पारा धमतरी को पुलिस ने पकड़ी। आरोपितों के पास से पुलिस ने नकदी 4100 रुपये, दो मोबाइल जब्त कर कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपितों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर दोनों को जेल भेज दिया गया है। आरोपितों को पकड़ने में अर्जुनी से प्रआर विजय बैरागी, आर प्रशांत पांडेय, तरुण कोकिला, भूवन भक्ता एवं सायबर टीम से प्रआर लोकेश नेताम, आर दीपक साहू, आनंद कटकवार, किशोर देशमुख, कृष्णा पाटिल का सहयोग रहा।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top