CRIME

48.90 लाख रुपए कीमत का 326 किलो अवैध अफीम डोडा चूरा सहित दो आरोपी गिरफ्तार

48.90 लाख रुपए कीमत का 326 किलो अवैध अफीम डोडा चूरा सहित दो आरोपी गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़, 28 फरवरी (Udaipur Kiran) । चित्तौड़गढ़ जिले की बिजयपुर और पारसोली पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई करते हुए 326 किलो अवैध अफीम डोडा चूरा जब्त किया है। इस दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक आरोपी फरार हो गया। जब्त मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत करीब 48.90 लाख रुपये है।

एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि अमरपुरा गांव के पास पुलिस नाकाबंदी कर रही थी। इसी दौरान पालछा गांव की ओर से एक क्रेटा कार तेज रफ्तार में आई, लेकिन नाकाबंदी स्थल से 70-80 मीटर पहले चालक कार रोककर पहाड़ी की ओर भाग गया। तलाशी लेने पर कार में रखे 16 कट्टों से 280 किलो 80 ग्राम अफीम डोडा चूरा बरामद हुआ। फरार तस्कर की तलाश की जा रही है।

एसपी जोशी ने बताया कि एएसपी भगवत सिंह और सीओ बेगूं अंजलि सिंह के निर्देशन में पारसोली थाना पुलिस टीम गश्त कर रही थी। इस दौरान पारसोली रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध गतिविधि दिखने पर दो युवकों को रोका गया। उनके पास मौजूद ट्रॉली बैग की तलाशी लेने पर 46 किलो अफीम डोडा चूरा बरामद हुआ। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान महावीर जाट (निवासी रूपालिया, थाना मंगरोप) और प्रकाश जाट (निवासी करतियास, थाना साडास) के रूप में हुई है। प्रारंभिक पूछताछ में दोनों ने ट्रेन के माध्यम से मादक पदार्थ की तस्करी करने की बात कबूली है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top