सोनीपत, 21 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले
के थाना राई की पुलिस टीम ने सिगरेट चोरी के मामले में शनिवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार
किया। आरोपियों के पास से चोरी की गई सिगरेट भी बरामद कर ली गई है। गिरफ्तार किए गए
आरोपियों को शनिवार काे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज
दिया गया।
दयालपुर,
दिल्ली निवासी परमेन्द्र आईटीसी कंपनी में प्रबंधक हैं। उन्हाेंने 20 दिसंबर को थाना राई
में शिकायत दर्ज कराई। उनके गोदाम से चोरी की गई सिगरेट झुण्डपुर
जाखौली गांव में एक दुकान पर बेची जा रही थी। एक व्यक्ति दीनबंदु ने दुकान पर सिगरेट
बेचने की कोशिश कर रहे व्यक्ति को पकड़कर उससे पूछताछ की। उसने बताया कि सिगरेट चंद्रभूषण
नामक मजदूर ने चोरी की और उसे बेचने के लिए दी थी। जांच में पता चला कि गोदाम से कुल
50 आउटर (सिगरेट बॉक्स) चोरी हुए हैं, जिनकी कीमत 1,50,000 रुपये है। इस मामले में
थाना राई में केस दर्ज किया गया। थाना
राई की अनुसंधान टीम में नियुक्त मुख्य सिपाही अमित ने अपनी पुलिस टीम के साथ कार्रवाई
करते हुए दोनों आरोपियों चंद्रभूषण
निवासी मुजफ्फरपुर, उत्तर प्रदेश, हरिऔम निवासी हाथरस, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी किए गए 10 सिगरेट बॉक्स बरामद किए। गिरफ्तार आरोपियों
को न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना