CRIME

खरड एचआरटीसी बस हमले मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

शिमला, 21 मार्च (Udaipur Kiran) । पंजाब के मोहाली जिले के खरड़ में मंगलवार शाम चंडीगढ़-हमीरपुर मार्ग पर एक एच.आर.टी.सी. बस पर हमले मामले में पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनकी पहचान गगनदीप सिंह पुत्र जसबीर सिंह (बल्लोमाजरा, बतगमान) और हरदीप सिंह पुत्र नरेंद्र पाल सिंह (भट्ठा, रोपड़) के रूप में हुई है। आरोपियों के पास से उनकी कार भी बरामद की गई है।का मामला सामने आया है।

जानकारी के अनुसार बस चंडीगढ़ से शाम 6:15 बजे रवाना हुई थी और यात्रा के दौरान खरड़ के पास अज्ञात हमलावरों ने लाठी-डंडों से बस पर हमला कर दिया। इस हमले में बस की कांच की खिड़कियाँ और कचवंडस्क्रीन टूट गईं जिससे बस में सवार यात्री चालक और परिचालक भयभीत हो गए।

एच.आर.टी.सी. प्रबंधन ने इस हमले की जानकारी संबंधित अधिकारियों को दी। इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए, एस.ए.एस. नगर पुलिस मोहाली ने एफ.आई.आर. दर्ज की और जांच शुरू कर दी। हमलावरों ने अपनी कार की नंबर प्लेट पर कागज लगा कर अपनी पहचान छिपाने का प्रयास किया जिससे उनकी शिनाख्त में कठिनाई आई। घटना के बाद एक यात्री ने खरड़ पुलिस स्टेशन में सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बस को हटवाया और जांच शुरू की।

पंजाब पुलिस के उच्च अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि हिमाचल से पंजाब जाने वाली बसों, यात्रियों और वाहनों की सुरक्षा सख्त की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) शुक्ला

Most Popular

To Top