Haryana

गुरुग्राम: महाकुंभ में टैक्सी बुकिंग के नाम पर साइबर ठगी में दो आरोपी गिरफ्तार

-दोनों आरोपियों ने साइबर ठगों को उपलब्ध कराया था बैंक खाता

गुरुग्राम, 15 मार्च (Udaipur Kiran) । महाकुंभ में टैक्सी बुकिंग के नाम पर ठगी करने वाले साइबर ठगों को बैंक खाता व सिमकार्ड उपलब्ध कराने वाले 2 आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं। पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि इस तरह से उन्होंने कितने बैंक खाते उपलब्ध कराए थे।

पुलिस के अनुसार 10 फरवरी 2025 को एक व्यक्ति ने थाना साईबर अपराध दक्षिण गुरुग्राम में शिकायत दी थी। शिकायत में उसने कहा था कि महाकुंभ के लिए टैक्सी बुकिंग के नाम पर उससे 24 हजार रुपए की ठगी कर ली गई। इस शिकायत पर थाना साईबर अपराध दक्षिण, गुरुग्राम में केस दर्ज किया गया। सहायक पुलिस आयुक्त साइबर प्रियांशु दीवान की देखरेख में साइबर अपराध थाना दक्षिण के प्रबंधक निरीक्षक नवीन कुमार की पुलिस टीम ने इस मामले में जांच-पड़ताल की। इस केस में 2 आरोपियों को सदरपुर सेक्टर-45 नोएडा से काबू किया गया। आरोपियों की पहचान राज निवासी सदरपुर कॉलोनी सेक्टर-45 नोएडा (उत्तर-प्रदेश) व राजा निवासी सदरपुर कॉलोनी सेक्टर-45 नोएडा (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई।

पुलिस जांच में पता चला कि इस केस मे ठगी गई राशि आरोपी राज के बैंक खाता में आई थी। ठगी की वारदात को अंजाम देने के लिए प्रयोग किया गया कॉलिंग नंबर (सिम कार्ड) आरोपी राजा के नाम से था। आरोपियों ने सिम कार्ड तथा बैंक खाता एक अन्य आरोपी को बेचा था। आरोपियों ने 1 हजार रुपए में सिम तथा 10 हजार रुपए में बैंक खाता बेचा था।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top