नई दिल्ली, 09 सितंबर (Udaipur Kiran) । नेब सराय थाना पुलिस टीम ने सेंधमारी और वाहन चोरी करने के मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। यह रिश्तेदारी में जीजा साला हैं। इनके पास से चोरी की मोटरसाइकिल, हाउस ब्रेकिंग हथियार, दो बटनदार चाकू भी बरामद किया गया है। यह दोनों गुजरात से दिल्ली आकर वारदात करते हैं। फिर वारदात के बाद वापस गुजरात भाग जाते हैं। ये दोनों 20 वारदात में शामिल रहे हैं। पुलिस को चकमा देने के लिए अपने साथ दो अलग-अलग एड्रेस रखते थे। वे दाे ड्रेस रखते थे। एक ड्रेस जिसे पहनकर वारदात को अंजाम देते और दूसरा वह जिसे वारदात को अंजाम देने के बाद बदलकर फिर फरार हो जाते थे। जिससे कि पुलिस को पहचान करने में कंफ्यूजन हो।
डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों की पहचान लखन सिंह और कीर्ति पाल सिंह के रूप में हुई है। इनके खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला नेब सराय थाना में दर्ज किया गया है। इनकी गिरफ्तारी से फिलहाल 6 मामलों का खुलासा भी किया गया है। इन्हें एसएचओ राकेश डडवाल की देखरेख में पुलिस टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान सैनिक फार्म फॉरेस्ट एरिया के पास से पकड़ा। जब इन दोनों को संदिग्ध हालत में मोटरसाइकिल से जाते हुए जांच के लिए रोका गया था। लेकिन पुलिस को देखकर इन्होंने बाइक को अचानक यू टर्न मोड़ा और वहां से फरार होने लगे।
पुलिस का शक और बढ़ गया, पीछा करके दोनों को पकड़ा। पूछताछ हुई तलाशी ली गई, फिर इनके बारे में पूरी जानकारी मिली। जिस मोटरसाइकिल से यह भाग रहे थे, वह केशवपुरम थाना इलाके से चोरी की निकली। इन्होंने पुलिस को बताया की वह गुजरात से ट्रेन से दिल्ली आते थे। पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन उतरने के बाद आसपास के किसी गेस्ट हाउस या होटल में रुकते।
पहले मोटरसाइकिल चुराते, उसके बाद उसी से आसपास इलाके में घूम करके सेंधमारी की वारदात को अंजाम देकर फिर कपड़ा बदलकर फरार हो जाते थे। लखन सिंह पर पहले से 9 मामले शालीमार बाग, लक्ष्मी नगर, हरी नगर, शकरपुर, कृष्णा नगर और सरस्वती विहार में चल रहे हैं। जबकि कीर्ति पाल सिंह पर 11 मामले मानसरोवर पार्क, मोती नगर, रूपनगर, लक्ष्मी नगर, सराय रोहिल्ला, प्रहलादपुर,, पटेल नगर और द्वारका में चल रहे हैं। इनके पकड़े जाने से में, केशव पुरम, शालीमार बाग, शकरपुर और मानसरोवर पार्क थाना के 6 मामलों का खुलासा करने का पुलिस ने दावा किया है।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी