CRIME

दिल्ली एनसीआर में वाहन चोरी करने वाले दो आराेपित गिरफ्तार

आरोपी पुलिस गिरफ्त में

गाजियाबाद, 24 मार्च (Udaipur Kiran) । थाना लोनी बॉर्डर पुलिस ने दिल्ली एनसीआर में वाहन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दाे आराेपिताें काे गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी की 10 मोटरसाइकिलाें के कटे पार्टस् व अन्य पुर्जे बरामद किये गए हैं।

एसीपी एके सिंह ने बताया कि आरोपिताें में इकराम नगर जामा मस्जिद के पास रहने वाले शावेज और सुहेल हैं। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वाे लाेग दिल्ली व लोनी क्षेत्र फैक्टरी एरिया में रैकी कर वाहन चोरी कर लेते हैं। चाेरी के वाहनाें काे एक स्थान पर जमा करने के बाद ग्राहक मिलने के बाद सस्ते दामों में बेच देते हैं। इनके कब्जे से कई वाहनों के पुर्जे अलग करके कबाड़ में भी बेचने की जानकारी मिली हैं।

—————-

(Udaipur Kiran) / फरमान अली

Most Popular

To Top