Haryana

फरीदाबाद कंपनी से कॉपर का सामान चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

चोरी के आरोप में गिरफ्तार आरोपित

फरीदाबाद, 14 फरवरी (Udaipur Kiran) । कंपनी प्लांट से कॉपर का सामान चोरी करने वाले दो आरोपियों को अपराध शाखा सेंट्रल की टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि मुकेश कुमार निवासी संजय एनक्लेव, फरीदाबाद ने पुलिस थाना सेक्टर-8 ने शिकायत दी थी। जिसमें उसने बतलाया कि वह नीफा एक्सपोर्ट प्रा0 लि0 कंपनी प्लांट में काम करता है और कंपनी में कॉपर एलॉय इनगॉट के 336 पीस आए थे, जब अगले दिन चैक किया और गिने तो उसमें 10 पीस कम पाये गये। जिसके संबंध में मामला थाना सेक्टर-8 में दर्ज किया गया है। मामले में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेंट्रल की टीम ने आरोपी पवन वासी अलीगढ़ उ.प्र. हाल बाहडोली व अमन वासी कन्नौज उ.प्र. हाल मिर्जापुर, फरीदाबाद को सेक्टर-8, से गिरफ्तार किया गया। पुछताछ में आरोपियों से सामने आया के आरोपी वाटर स्पलाई का काम करते है, और वो कम्पनी प्लांट में पानी देने गए थे। जहां पर वहां किसी को ना पाकर उन्होने कॉपर का सामान उठा लिया। पुछताछ के बाद कॉपर एलॉय इनगॉट के 10 पीस और प्रयोग किए गए वाहन को पुलिस ने वाटर प्लांट से बरामद किया। आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top