Haryana

हिसार : मोबाइल पर लिंक भेज फ्रॉड करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

लिंक भेज धोखाधड़ी करने वाले आरोपी पुलिस गिरफ्त में।

हिसार, 25 फरवरी (Udaipur Kiran) । थाना साइबर क्राइम हांसी पुलिस ने मोबाइल फोन पर लिंक भेजकर कोस्टा अप्लीकेशन डाउनलोड करवाकर एक लाख 12 हजाार 500 रुपए का फ्रॉड करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान पंकज निवासी नगला कलांई आगरा व सत्यदेव निवासी चूना पुरा धौलपुर राजस्थान हाल आगरा उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।पुलिस प्रवक्ता कुलदीप सिंह ने मंगलवार को बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने गत जनवरी माह में लाल सड़क निवासी विकास के मोबाइल फोन के व्हाट्सअप पर लिंक भेज कोस्टा अप्लीकेशन डाउनलोड करवाकर उसके क्रेडिट कार्ड व सेविंग बैक खाते से एक लाख 12 हजार 500 रुपए का फ्रॉड किया था। शिकायतकर्ता विकास ने अज्ञात आरोपियों द्वारा लिंक भेज कर फ्रॉड करने बारे थाना साइबर क्राइम हांसी में मामला करवाया था। थाना साइबर क्राइम हांसी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top