Haryana

गुरुग्राम : इंश्योरेंस कंपनी का डेटा बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

फोटो : इंश्योरेंस कंपनी का डेटा बेचने वाले दो आरोपी पुलिस गिरफ्त में।

गुरुग्राम, 20 अप्रैल (Udaipur Kiran) । इंश्योरेंस कंपनी का डेटा बेचने और लीक करने के मामले में दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। रविवार को पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को दिल्ली से काबू किया है। आरोपियों की पहचान मोहम्मद अंजुम परवेज और विश्वास गुप्ता के रूप में हुई है।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार 22 फरवरी 2025 को थाना साईबर अपराध दक्षिण, गुरुग्राम में एक लिखित शिकायत मिली थी। शिकायत में आरोप था कि आरोपियों ने एक इंश्योरेंस कंपनी का डाटा लीक होने तथा डाटा लीक करने वाले व्यक्ति द्वारा डेटा डिलीट करने के नाम पर रुपये मांग रहे हैं। शिकायत मिलते ही थाना साईबर अपराध पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

सहायक पुलिस आयुक्त साइबर अपराध के निर्देश पर पुलिस टीम का गठन किया गया है। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को दिल्ली से काबू किया। आरोपियों की पहचान मोहम्मद अंजुम परवेज निवासी गांव शकूरपुर दिल्ली व विश्वास गुप्ता निवासी प्रधान एंक्लेव बुराड़ी, दिल्ली के रूप में हुई।

पुलिस पूछताछ में आरोपी मोहम्मद अंजुम परवेज ने बताया कि वह पहले कॉल सेंटर में काम करता था। वहां उसकी पहचान विश्वास गुप्ता से हुई और उसने विश्वास गुप्तासे इंश्योरेंस कंपनी का डाटा लिया था। विश्वास गुप्ता ने भी यह डेटा किसी दूसरे व्यक्ति से लिया था। पुलिस अब आरोपियों से और भी पूछताछ कर रही है ताकि साइबर अपराध से जुड़े और मामले

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top