Uttar Pradesh

युवक की निर्मम हत्या के दो आरोपित गिरफ्तार

खुलासा करती पुलिस टीम

फिरोजाबाद, 06 अप्रैल (Udaipur Kiran) । थाना मटसेना पुलिस व एसओजी टीम ने रविवार को 6 माह पूर्व युवक की हत्या कर शव जंगल में फेंकने के दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। जबकि एक अभियुक्त फरार है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने लाख रुपए न देने पड़े इसलिए युवक की हत्या कर दी थी।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि थाना मटसेना क्षेत्र के गांव आनंदीपुर ककरौली निवासी रामबाबू के खेत में 13 अक्टूबर 2024 काे एक 28 वर्षीय युवक का शव पड़ा मिला था। पुलिस ने इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर दो टीमों का गठन किया था। पुलिस टीमों ने मृतक की शिनाख्त हेतु बटेश्वर के पास जैन मन्दिर पर लगाए अज्ञात शव के पम्पलेट को देखकर थाना रामगढ़ क्षेत्र के गांव नैपई निवासी अर्जुन पुत्र सुखराम ने शव की पहचान अपने भाई रविकान्त के रूप में की थी।

उन्होंने बताया कि जांचोपरांत प्रेमबाबू उर्फ भूरा, धीरेन्द्र उर्फ मिन्नू व रब्बी उर्फ रबजीत के नाम प्रकाश में आए। थाना प्रभारी मटसेना शिव कुमार चौहान ने एसओजी टीम के साथ अभियुक्त धीरेन्द्र उर्फ मिन्नू पुत्र रवि शर्मा निवासी बवाइन थाना खैरगढ़ व रब्बी उर्फ रबजीत पुत्र इन्द्रपाल निवासी रसीदपुर कनैटा थाना मटसैना को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त एक लोहे की रॉड, एक रस्सी व एक बुलेट मोटरसाइकिल बरामद की है।

एएसपी ने बताया कि हत्यारोपी भूरा हलवाई का काम करता था। रविकांत उसके साथ हेल्परी करता था। रविकांत का भूरा पर एक लाख रुपए बकाया था जिसे वह मांग रहा था। इसी कारण अभियुक्तगण मृतक रविकान्त को घर से काम पर ले जाने के बहाने बुलाकर ले गए। इन लोगों ने रविकांत को शराब पिलाकर हाथ पैर बांध दिए और फिर लोहे की रॉड से मारपीट करने के बाद आनन्दीपुर करकौली के जंगल में ले जाकर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। हत्यारोपी प्रेमबाबू उर्फ भूरा अभी फरार है। जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top