CRIME

लूट का माल व असलहा के साथ मुठभेड़ में दो आरोपित गिरफ्तार

गिरफ्तार आराेपित

सिद्धार्थनगर 13 फरवरी (Udaipur Kiran) । जिले के चिल्हिया थाना व एसओजी की संयुक्त टीम ने चिल्हिया थाना क्षेत्र में हार्डवेयर व्यवसायी के साथ हुई लूट की घटना में वांछित चल रहे दो अभियुक्त को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है।

पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस टीम ने एक देशी पिस्टल 32 बोर तथा एक जिंदा कारतूस,आधार कार्ड व लूट के 15400 रुपए नकद बरामद हुआ है।इ सके साथ ही लूट की घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल भी बरामद किया है। पकड़े गए अभियुक्तों का नाम राम जीत यादव पुत्र कपिल यादव तथा निलेश उर्फ नीलू पासवान पुत्र साधू शरण है। दोनों अभियुक्त सिद्धार्थ नगर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर राजा गांव के निवासी हैं।

गत 6 फरवरी की शाम को चिल्हिया थाना क्षेत्र के ग्राम ससना के पास हार्डवेयर व्यवसायी से अज्ञात बदमाशों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। इस मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही में जुटी थी। पुलिस अधीक्षक ड़ॉ अभिषेक महाजन ने घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना के अनावरण हेतु विशेष पुलिस टीम (थाना चिल्हिया पुलिस व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त टीम) का गठन किया । पुलिस टीम क्षेत्र के परैया पुल के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर के द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि चिल्हिया के हार्डवेयर व्यवसायी के साथ हुई लूट की घटना से संबंधित कुछ संदिग्ध नेपाल भागने हेतु बर्डपुर-गौरा मार्ग से आ रहे हैं । इसी बीच एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति तेज गति से आते हुए दिखाई दिए। जिन्हें रोका गया तो वह मोटरसाइकिल घुमाकर भागना चाहे । जिसके कारण मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर पड़ी । मोटरसाइकिल वहीं छोड़कर भागते हुए उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायर किया। इनकी गोली इंस्पेक्टर चिल्हिया द्वारा पहनी हुई बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगी। वह बाल बाल बच गए। आत्मरक्षार्थ पुलिस पार्टी द्वारा भी फायर किया गया। जिसमें एक व्यक्ति घायल होकर गिर पड़ा। जबकि दूसरे व्यक्ति को घेरकर दौड़ाकर मौके पर पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया । घायल व्यक्ति रामजीत यादव पुत्र कपिल यादव को तत्काल चिकित्सीय उपचार हेतु सीएससी शोहरतगढ़ ले जाया गया । दूसरे गिरफ्तार व्यक्ति का नाम निलेश उर्फ नीलू पासवान पुत्र साधु शरण निवासी जगदीशपुर राजा थाना व जनपद सिद्धार्थनगर है ।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि हमारे दो दोस्त रोहित और दिनेश ने हम लोगों से बताया था कि एक लड़का अजय रावत की करौदा साहा में हार्डवेयर की दुकान है। वह शाम को रोज दुकान बन्द करके घर जाता है। उसके साथ घटना की जा सकती है। हम लोग (रामजीत, नीलेश अन्य साथी) प्लान के तहत दिनांक 06 फरवरी 2025 को रात्रि 08 बजे के लगभग बिना नंबर की स्प्लेन्डर बाइक से ससना गांव के पास सुनसान जगह देखकर हम लोग उसके गले की चैन व पैसा छीन के फरार हो गये । लूट में मुझ निलेश, रामजीत, रोहित व दिनेश को दस, दस हजार रुपये हिस्सा मिला था। हम लोगों का एक अन्य साथी तौलिहवा नेपाल में है ।उसी के पास सोने की चैन है। हम लोग उसी के पास जा रहे थे ।

—————

(Udaipur Kiran) / बलराम त्रिपाठी

Most Popular

To Top