
फरीदाबाद, 12 मार्च (Udaipur Kiran) । सेक्टर-21डी इलाके में रहने वाले नौ वर्षीय बच्चे की अपहरण के बाद हत्या करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अपहरणकर्ताओं ने बच्चे को पार्क में खेलते समय अपहरण किया और बच्चे के पिता से पांच लाख की फिरौती मांगी, जब उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को दी तो अपहरणकर्ताओं ने बच्चे की हत्या कर दी। मृतक बच्चे के पिता महेंद्र ने बताया कि उनका बेटा सोमवार शाम से लापता था। पूरी रात बच्चा घर नहीं लौटा। सुबह उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद उन्हें फिरौती के लिए फोन आया। कुछ देर बाद पुलिस ने सूचना दी कि मांगर इलाके में एक बच्चे का शव मिला है। शव को बादशाह खान सिविल अस्पताल के शवगृह में रखा गया। पिता ने बच्चे के गले में पहने धागे और कपड़ों से उसकी पहचान की। अपराध शाखा सेक्टर-48 की टीम ने बुधवार को अजीत सिंह निवासी एसजीएम नगर व सहदाब निवासी सेक्टर 48 एसजीएम नगर को गिरफ्तार किया है। आरोपी सहदाब ने पूछताछ में बताया कि वह मुख्य आरोपी अजीत का दोस्त है। उससे आरोपी अजीत ने बच्चे की लाश को ठिकाने लगाने के लिए स्कूटी मांगी थी, जिस पर उसने अजीत को अपनी स्कूटी दी थी। अजीत बच्चे की लाश को स्कूटी पर रखकर फरीदाबाद-गुरुग्राम सड़क पर डाल आया था। इसके बाद अजीत के कहने पर उसने विनय के परिवार वालों को पांच लाख की फिरौती देने के लिए फोन किया। आरोपी अजीत ने ही उसको अपना फोन व विनय के परिवार वालों का नम्बर दिया था। जिस पर उसने फिरौती के लिए फोन किया था। आरोपी ने यह भी बताया कि वह व अजीत कर्जदार थे। जिसके लिए उन्होंने अपहरण कर फिरौती मांगने का प्लान बनाया था।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
