
कुल्लू, 12 अप्रैल (Udaipur Kiran) । कुल्लू में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने हेरोइन तस्करी के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई उस समय हुई जब टास्क फोर्स को गुप्त सूचना मिली कि कुल्लू शहर के लंका बेकर क्षेत्र में दो लोग हेरोइन का अवैध धंधा कर रहे हैं। आरोपी किराए के मकान में रह रहे थे।
गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने योजनाबद्ध तरीके से किराए के मकान पर दबिश दी और वहां से दो व्यक्तियों को 29 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया। बरामद मादक पदार्थ को कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इस संबंध में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स कुल्लू के डीएसपी हेमराज वर्मा ने जानकारी दी कि टीम में इंस्पेक्टर गगन सिंह, एचसी सारंग, एचएचसी नितेश, कांस्टेबल दिनेश गिर और कांस्टेबल अशोक शामिल थे।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान प्रेम चंद (35 वर्ष) पुत्र ढाले राम गांव दियार धार डाकघर दियार तहसील भुंतर जिला कुल्लू और रमन कुमार (25 वर्ष), पुत्र रतन चंद, निवासी पिपलागे, तहसील भुंतर, जिला कुल्लू के रूप में हुई है।
आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है और आगामी जांच के लिए केस कुल्लू थाना को सौंप दिया गया है। पुलिस तस्करी से जुड़े नेटवर्क की भी जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह
