CRIME

बलरामपुर : आर्म्स एक्ट मामले में चार साल से फरार चल रहे दो आरोपित गिरफ्तार

आराेपित गिरफ्तार।

बलरामपुर, 3 अप्रैल (Udaipur Kiran) । बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर पुलिस को आर्म्स एक्ट में चार साल से फरार चल रहे मामले में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने फरार चल रहे चार वर्ष से दो आरोपित को उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के द्वारा आज गुरुवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, 8 मार्च 2022 की रात्रि करीब 9.30 बजे वाड्रफनगर के शासकीय अंग्रेजी शराब दुकान में स्थानीय निवासी राजू अपने अन्य साथियों के साथ शराब दुकान में कार्यरत कर्मचारियों पर जानलेवा हमला किया था। घटना काे अंजाम आरोपितों ने देशी पिस्टल एवं धारदार चाकू और अन्य हथियार से दिया था। पूर्व में जांच के दौरान पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल दो आरोपित रुस्तम और सलामुद्दीन को गिरफ्तार कर उनके पास से धारदार चाकू और एक देशी पिस्टल जब्त कर दोनों आरोपितों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था।

इस मामले में चार आरोपित बनाए गए थे। जिसमें से दो को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। बाकी बचे दो आरोपित घटना को अंजाम देने के बाद लगातार फरार चल रहे थे। पुलिस के द्वारा आरोपितों की गिरफ्तार के लिए हर संभव प्रयास किया गया लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

एसपी वैभव बेंकर रमनलाल के निर्देश में गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एक विशेष टीम तैयार की गई। जांच के दौरान पुलिस आरोपित राजा बाबू उत्तरप्रदेश के विधमगंज और राजू उर्फ सैफुल्लाह को वाड्रफनगर से गिरफ्तार की।

पुलिस ने आरोपित राजू और सैफुल्लाह के कब्जे से एक देशी पिस्टल और घटना में इस्तेमाल किए गए मोटरसाइकिल (सीडी डाउन) जब्त की है। आरोपित अहमद उर्फ राजा बाबू उर्फ पुलाव का न्यायिक रिमांड आज गुरुवार को जेएमएफसी न्यायालय वाड्राफनगर से प्राप्त की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / विष्णु पाण्डेय

Most Popular

To Top