सिरसा, 11 मार्च (Udaipur Kiran) । जिला के गांव चौटाला में एक युवक की कथित रूप से नशे की ओवरडोज से हुई मौत के मामले में पुलिस ने शिकायत के आधार पर नशा सप्लाई करने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मंगलवार को चौटाला पुलिस चौकी प्रभारी आनंद कुमार ने बताया कि इस मामले में मृतक के चाचा लखविंदर सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत के अनुसार लखविंद्र सिंह व उसका भाई बेअंत सिंह दोनों साथ रहते हैं। बीती आठ मार्च को उसके बड़े भतीर्ज लवप्रीत सिंह की शादी थी। रात को उन्हें पता चला कि उसक भतीजा हुस्नप्रीत व उसका दोस्त मलकीत नशे में हैं और घर के बाहर खेत में गिरे हुए हैं।
उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो मलकीत सिंह और हुस्नप्रीत दोनों तडफ़ रहे थे। उन्होंने पूछताछ की तो हुस्नप्रीत व मलकीत सिंह ने बताया कि हम राम कुमार, विकास उर्फ लड्डू, विजय व अमरदीप निवासी चौटाला से हेरोइन लाते हैं और हेरोइन का नशा करते हैं। वे दोनों को इलाज के लिए चौटाला के सरकारी अस्पताल में ले गए जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया। इसके बाद वे दोनों को इलाज के लिए बठिंडा एम्स में ले गए, जहां पर मलकीत व हुस्नप्रीत सिंह का इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान हुस्नप्रीत उर्फ काली की मौत हो गई, जबकि मलकीत का अभी इलाज चल रहा है।
चौटाला पुलिस चौकी प्रभारी आनंद कुमार ने बताया कि मादक पदार्थ के अधिक सेवन से हुई मौत के मामले में तत्परता से कार्रवाई करते हुए गांव चौटाला से आरोपियों विचित्र सिंह उर्फ विजय व विकास उर्फ लड्डू को काबू कर लिया गया है, जबकि अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Kumar
