
रायपुर, 4 अप्रैल (Udaipur Kiran) । राजधानी रायपुर में शेयर ट्रेडिंग के नाम से ठगी करने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपितों में गोपाल अग्रवाल, निवासी खरसिया रायगढ़ और प्रतीक जैन दलदल सिवनी मोवा रायपुर शामिल है। आरोपितों से जब्त बैंक खातों में अलग-अलग राज्यों के कुल 16 से अधिक पुलिस थानों व साइबर सेल में रिपोर्ट दर्ज है।
पुलिस के अनुसार, रायपुर निवासी प्रार्थी उमाकांत वर्मा ने गत दिनों शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने के नाम से उनसे 50 लाख रुपये की ठगी होने की रिपोर्ट थाना गुढियारी में दर्ज कराई थी। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए उक्त अपराध की विवेचना रेंज साइबर थाना, रेंज रायपुर को सौंपी गई थी। विवेचना में आरोपितों द्वारा उपयोग किए जा रहे बैंक खातों एवं मोबाइल नंबरों की जानकारी मिली, जिसके बाद पुलिस आरोपितों तक पहुंच गई।
आरोपित गोपाल अग्रवाल द्वारा पता बदल कर फर्जी कम्पनी बनाकर विभिन्न बैंकों में खाता खुलवाकर अपने अन्य साथी प्रतीक जैन की सहायता से उक्त बैंक खातों में प्रार्थी से रकम जमा करवाए गए थे। इन बैंक खातों में अलग अलग राज्यों के 16 से अधिक पुलिस थाना एवं साइबर सेल मे रिपोर्ट दर्ज है। दोनों आरोपितों को 4 अप्रैल 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा के लिए भेजा गया है।
(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर
