
फरीदाबाद, 24 फरवरी (Udaipur Kiran) । ट्रेडिंग के नाम पर 58 लाख 56 हजार रुपए की ठगी के मामले में साइबर थाना सेंट्रल की पुलिस टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि साइबर थाना सेंट्रल में सेक्टर 16 के रहने वाले एक व्यक्ति ने शिकायत दी। जिसमें बताया कि 18 मई को उसके पास एक अनजान नंबर से फोन आया और कहा कि वह शेयर ट्रेडिंग कंपनी में काम करता है तथा लोगों को शेयर ट्रेडिंग कराता है। निवेश करने पर मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा दिया। जिसने शिकायतकर्ता को एक व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ा। जिस ग्रुप में 29 मई को एक ऐप का लिंक भेजा और लिंक के माध्यम से एक अकाउंट खोलने के लिए कहा। शिकायतकर्ता ने पहली बार 10000 जमा किया जिसके बाद ट्रेडिंग होने लगी। इस प्रकार शिकायतकर्ता ने लालच में आकर पैसे निवेश किए। इसके बाद ठगो ने आईपीओ खरीदने पर मोटा मुनाफा दिलाने का लालच दिया। जिस पर शिकायतकर्ता ने आईपीओ के लिए अप्लाई किया और शिकायतकर्ता के चार आईपीओ निकले। जब शिकायतकर्ता ने आईपीओ के पैसे निकालने चाहे तो टैक्स के नाम पर 31 लाख रुपए जमा करने को कहा। शिकायतकर्ता निवेश के लिए 58.56 लाख रुपए जमा कर चुका था, जिस पर उसके साथ धोखाधड़ी हुई, शिकायतकर्ता की शिकायत पर साइबर थाना सेंट्रल में मामला दर्ज किया गया। साइबर थाना सेंट्रल पुलिस टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को ग्वालियर मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में कार्तीकेय कौरव और पवन पाठक का नाम शामिल है। दोनों गिरफ्तार आरोपी मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के नाका चंद्रवदनी गिर्द के रहने वाले हैं। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी कार्तीकेय कौरव अकाउंट प्रोवाइडर है व पवन पाठक एकाउंट होल्डर है जिसके खाते में ठगी के 46.50 लाख रु आये थे, जिसने यह खाता आगे अन्य आरोपी को दे दिया था दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर 5 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। मामले में एक आरोपी को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
