Haryana

फरीदाबाद : शेयर मार्किट में निवेश के नाम पर 40 लाख की ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार

ठगी के आरोप में गिरफ्तार किए गए आरोपित

फरीदाबाद, 12 मार्च (Udaipur Kiran) । शेयर मार्किट में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर ठगी करने के मामले में साइबर थाना सेन्ट्रल की टीम ने पंजाब के अमृतसर से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में मनीष वासी नमक मण्डी अमृतसर पंजाब व सचिन वासी फतेह सिंह कालोनी अमृतसर पंजाब का नाम शामिल है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना सेन्ट्रल में सेक्टर-87 की रहने वाली एक महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि 13 दिसंबर को व्हाट्सएप के माध्यम से एक लडक़ी एलियाना जोसेफ ने शिकायतकर्ता से सम्पर्क किया। जिसने ट्रेडिंग ऐप के संबंध में समझाया और बताया कि उनको टेडि़ंग के मामले में 20 साल का अनुभव है। जिसके लिए प्रोसेसिंग फीस ली जाएगी और निवेश करने से काफी मुनाफा कमा सकते है। जिसने एक ऐप डाउनलोड कराई। एक ग्रुप में एड कराया जिसमें 100 से अधिक लोग जोडे थे। जो अपना मुनाफा कमाने की पुष्टि कर रहे थे और अपने मुनाफे के संबंध में मैसेज भेज रहे थे। ग्रुप में मुनाफा दिखाया। ठगों के द्वारा 10 हजार रुपए की प्रोसेसिंग फीस के बारे में बताया। जिसके बाद फ्री में ट्रेडिग़ कर सकते है। इस तरह का लालच दिया। इसके बाद ठगो ने शिकायतकर्ता को सेबी रजिस्टर्ड ग्रुप में जोड़ा। जिसको दो दिन तक देखने के बाद शिकायतकर्ता ने अपने खाते से 40 लाख तीन हजार रुपए निवेश किए। जिसके संबंध में थाना साइबर सेन्ट्रल में मामला दर्ज किया गया। आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सचिन खाता धारक है। जिसने अपना खाता आरोपी मनीष को दे दिया था। मनीष ने खाते उपलब्ध कराने का काम करता है। जिसने आगे ठगो को सचिन का खाता उपलब्ध कराया था। इस खाते में ठगी के 1.58 लाख रुपए आए थे। दोनों आरोपियो को मामले में पूछताछ के लिए तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top