
कोरबा/जांजगीर चांपा, 05 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिले के पामगढ़ पुलिस ने आईपीएल में सट्टा खेलाने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
जांजगीर चांपा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देशन में जिले में जुआ/सट्टा पर अंकुश लगाने पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार थाना पामगढ़ पुलिस द्वारा आईपीएल में सट्टा खेलाने वाले के विरुद्ध कार्रवाई किया गया। मुखबिर की सूचना पर आरोपित पवन ओगरे व रितिक उर्फ राजा घोष सकिनान पामगढ़ को आईपीएल में ऑनलाइन सट्टा खेलाते रंगे हाथों गिरफ्तार किया, जिनसे पूछताछ करने पर बिलासपुर निवासी आकाश दरयानि से आईडी लेकर मोबाईल के माध्यम से ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खेलना स्वीकार किय। आरोपित के कब्जे से दो मोबाईल, नगदी रकम 3200 रुपये बरामद कर आरोपितों के विरुद्ध अपराध जुआ प्रतिषेध अधि.2022 का घटित करना सबूत पाए जाने से विधिवत कार्रवाई कर शनिवार को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है
(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
