लखनऊ, 08 जनवरी (Udaipur Kiran) । बीबीडी थाना क्षेत्र में महिला के घर में घुसकर गाली-गलौज व फायरिंग के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
उपनिरीक्षक धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि 6 जनवरी को एमिटी ग्रीन सिटी में रहने वाली महिला ने थाने में तहरीर दी थी। इसमें उसने बताया कि सामंत देव शुक्ला व नरेंद्र शुक्ला घर में घुस आए और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर इन लोगों ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। गोली की आवाज सुनकर पहुंचे पड़ोसियों को देखकर आरोपी भाग गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से कार, तमंचा मय कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
(Udaipur Kiran) / दीपक