CRIME

नशामुक्ति केंद्र में युवक की पीट-पीटकर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

नशामुक्ति केंद्र में युवक की पीट-पीटकर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

मीरजापुर, 2 मार्च (Udaipur Kiran) । कोतवाली कटरा पुलिस ने नशामुक्ति केंद्र लोहदी में युवक की हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से हत्या में प्रयुक्त लोहे की पाइप और बांस का बेंत बरामद किया है।

अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन ओपी सिंह के अनुसार मृतक तौसीफ अंसारी को 14 फरवरी को उसके परिजनों ने नशामुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था। वहां उसने भागने की कोशिश की थी, जिसके चलते केंद्र के कर्मचारियों ने उसे पकड़कर पीटा। मारपीट के दौरान उसकी मौत हो गई।

इस घटना को लेकर तौसीफ अंसारी के पिता अकालून ने नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देश पर गठित टीम ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया। पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी शिवम तिवारी (निवासी नैनी, प्रयागराज) और बुल्ली उर्फ रमाशंकर प्रजापति (निवासी वासलीगंज) इलाके में मौजूद हैं। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि तौसीफ को नशामुक्ति केंद्र में निगरानी में रखा गया था। उसने पहले भी भागने की कोशिश की थी। घटना के दिन जब उसने दोबारा भागने का प्रयास किया और गाली-गलौज की, तो गुस्से में आकर उन्होंने उसकी पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर उन्हें न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर ली है।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top