सोनीपत, 7 जनवरी (Udaipur Kiran) । सोनीपत
पुलिस ने जिमखाना क्लब सेक्टर-6 से जुड़े फर्जी टेंडर मामले में तीन साल से फरार दो
आरोपियों को मंगलवार काे गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों आरोपी मंगलवार को अदालत में पेश कर तीन
दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
यह घटना
2016 की है। उस समय जिमखाना क्लब सोनीपत ने कैटरिंग सेवाओं और अन्य कार्यों के लिए टेंडर
आमंत्रित किए थे। आरोप है कि पदम और संजय ने हरियाणा मैनपावर सर्विसेज नामक फर्म के
फर्जी दस्तावेज बनाकर टेंडर जमा किया। फर्जी प्रमाण पत्र और हस्ताक्षरों का उपयोग कर
टेंडर हासिल किया गया, जबकि फर्म ने टेंडर के लिए आवेदन ही नहीं किया था। 2020 में
हरियाणा मैनपावर सर्विसेज को क्लब से कारण बताओ नोटिस मिला, जिसके बाद मामले का खुलासा
हुआ। जांच में पाया गया कि आरोपियों ने जिमखाना क्लब के अधिकारियों और कर्मचारियों
की मिलीभगत से यह घोटाला अंजाम दिया। जांच
में सामने आया कि फर्जी ठेकेदारों ने 37 लाख रुपये की देनदारी में से केवल 1.5 लाख
रुपये जमा किए। शेष राशि व अन्य आर्थिक अनियमितताओं का भुगतान नहीं किया गया।
थाना
सेक्टर-27 की पुलिस टीम ने उप निरीक्षक संजय के नेतृत्व में आरोपियों में पदम् रोहतक
और संजय उर्फ गांधी सिसाना, सोनीपत निवासियों को गिरफ्तार किया। अदालत से इनको पुलिस
रिमांड पर लेकर मामले की गहन जांच कर रही है और अन्य संदिग्धों की भूमिका का पता लगाया
जा रहा है।
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना