अजमेर, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । रूपनगढ़ जमीनी विवाद फायरिंग से हत्या मामले में अपराधियों की निरंतर धरपकड़ जारी है। जिला पुलिस ने इस मामले में फरार दो इनामी आरोपित दिनेश चौधरी और हनुमान जाट को पकड़ लिया है। पुलिस ने अभी तक इसकी अधिकृत घोषणा तो नहीं की है किन्तु संभावना है कि पुलिस जल्द ही उनके पकड़े जाने का भी खुलासा करेगी। दोनों आरोपिताें पर पुलिस ने 50-50 हजार का इनाम घोषित किया हुआ है। आराेपित कहां से और कैसे पकड़े गए, इसका खुलासा पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा स्तर पर किया जाएगा। इस बीच पाठकों को याद करा दें कि इस मामले में पुलिस ने अभी तक इन दोनों इनामी आरोपिताें सहित कुल 22 आरोपियों को पकड़ लिया है व दो नाबालिग को निरुद्ध किया हुआ है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिनेश चौधरी और हनुमान जाट एक पखवाड़े की फरारी के बाद आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़े है। मामले में दिनेश चौधरी जेल में बंद घटना के मुख्य सरगना बताए जा रहे बलभाराम जाट का भतीजा है। बलभाराम के इशारे पर ही घटना को अंजाम दिए जाने की पुलिस को जानकारी है। पुलिस अब जेल में बंद मुख्य सरगना बलभाराम जाट से पूछताछ करेगी। इसके लिए उसे जेल से प्रोडक्शन वारंट के जरिए गिरफ्तार किया जाएगा, फिर पूछताछ होगी।
उल्लेखनीय है कि जैन मंदिर के सामने स्थित सरकारी जमीन पर दुकान बनाने के लिए सरपंच द्वारा पट्टे दिए जाने के मामले में भूमाफिया के दो पक्षों में यह विवाद हुआ था। बताया जाता है कि पूर्व कांग्रेस विधायक नाथूराम सिनोदिया के पुत्र भंवर सिनोदिया की सरेराह जमीनी विवाद में ही हत्या के आरोपि बलभाराम जाट ने अपने भांजे के मोबाइल फोन के जरिए विवादित जमीन पर दुकान नहीं बनाने की दूसरे पक्ष को धमकी दी थी। दुकान बनाने की स्थिति में जान से जाने के लिए धमकाया था। घटना वैसी ही घटित हो गई। घटना के समय भूमाफिया की चलाई गोली से बेगुनाह मजदूर रामसर निवासी शकील मारा गया। वेल्डिंग का काम करने वाले शकील के परिवार में पत्नी आसमीन व चार बच्चे हैं जिसमें दो पुत्र व दो पुत्रियां शामिल है। एक पुत्र बोल नहीं सकता है । शकील के समाज बंधुओं ने शकील की लाश अस्पताल की मोर्चरी से उठाने से पहले जिला प्रशासन से परिवार को मदद दिलाने और अपराधियों को फांसी देने की मांग की थी। जिला प्रशासन ने उस वक्त उन्हें मदद का आश्वासन दिया था। जिला पुलिस अब मामले में अपराधियों दिनेश चौधरी व हनुमान जाट को सामने बैठा कर बलभाराम से पूछताछ करेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / संतोष