अलेवा गांव की टीम ने जीती ट्राफी,
प्रतियोगिता में 20 टीमों ने लिया भाग
हिसार, 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हांसी उपमंडल के गांव निकटवर्ती सीसर खरबला में
सर्कल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न गांवों की 20 टीमों ने
भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा के पुत्र
संजीव गंगवा ने किया। जबकि किसान नेता सुरेन्द्र पंघाल ने अध्यक्षता की।
प्रतियोगिता के संयोजक जोगेन्दर फौजी ने सोमवार को बताया कि प्रतियोगिता में
130 बार रक्तदान कर चुके रामनिवास लोहान ने अपनी तरफ से बेस्ट खिलाड़ियों को ट्रैक
सूट देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में पहला सेमिफाइनल बडाला और सिद्धिपुर तथा दूसरा
सेमीफाइनल सीसर और अलेवा गांव की टीमों के बीच तथा फाइनल मुकाबला अलेवा और बडाला गांव
के टीम के बीच हुआ। इसमें अलेवा गांव की टीम ने बड़ाला गांव की टीम को हराकर प्रथम
स्थान प्राप्त किया और बडाला की टीम दूसरे स्थान पर रही। इसी तरह 40 किलो भार वर्ग
में अलेवा की टीम प्रथम व कापड़ो गांव की टीम दूसरे स्थान पर रही। प्रतियोगिता की विजेता
टीम 61 हजार रनर अप टीम को 41 हजार रूपये प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर
सरपंच नड्डू पहलवान, अंतरराष्ट्रीय कुश्ती कोच राहुल बेरवाल, अनिल पहलवान, अजमेर पहलवान,
जोगेन्दर फौजी, सुरेंद्र पंघाल, स्वतंत्र कुमार, रविंद्र शर्मा आदि सहित काफी संख्या
में गांव के मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर