West Bengal

जल संकट के बीच हावड़ा में बीस लीटर पानी बिक रहा तीन सौ रुपए में

जल संकट

हावड़ा, 23 मार्च (Udaipur Kiran) । हावड़ा जिले में फिलहाल जल संकट बरपा हुआ है। इसका लाभ जल आपूर्तिकर्ता जमकर उठा रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार, हावड़ा शहर के कुछ हिस्सों में पेय जल की कालाबाजारी बढ़ गई है। इस संकट की घड़ी में 20 लीटर पानी के जार 300 रुपए में बेचे जा रहे हैं। स्थानीय तृणमूल विधायक ने घटना की बात स्वीकार की है। उन्होंने प्रशासन से कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को बेलगछिया भगाड़ के पास पाइप फटने के कारण उत्तर हावड़ा जिले के एक बड़े क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति बाधित हो गई। इसकी वजह से शहर के करीब 20 वार्डों में शनिवार रात तक पानी नहीं पहुंचा। रविवार को भी हावड़ा में कई स्थानों पर जलापूर्ति बाधित रही। इस संकट में पानी की मांग को देखते हुए जल आपूर्तिकर्ताओं ने जोर-शोर से पानी का दाम बढ़ा दिया है। लोग पीने के पानी के लिए बैरल और बोतलें लेकर आरओ संयंत्रों पर लाइन में खड़े हैं।

घटना के बारे में स्थानीय तृणमूल विधायक ने कहा, हमने सुना है कि इलाके में तीन या चार संयंत्र ऐसा कर रहे हैं। मैं इसे कभी बर्दाश्त नहीं करूंगा। 20 लीटर पानी 300 रुपए में बेचा जा रहा है। इस बीच यदि आप दो मंजिलों से ऊपर जाने पर अतिरिक्त 10 रुपए लिए जा हैं। मैं पुलिस से निर्धारित पैसा से ज्यादा लेने के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करूंगा।

इस बीच हावड़ा नगर निगम ने घोषणा की है कि जल संकट से जूझ रहे क्षेत्रों में सोमवार तक पानी उपलब्ध हो जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / गंगा

Most Popular

To Top