CRIME

पच्चीस हजार का इनामी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

घायल आरोपित पुलिस के साथ

सुल्तानपुर, 8 मार्च (Udaipur Kiran) । थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम ने 25 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया । आरोपित को पुलिस ने जेल भेजने की कार्यवाही की है।

पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि थाना कोतवाली नगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अमहट हवाई पट्टी के पीछे से आज भोर मे अम्बेडकरनगर जिले के शाहपुर फिरोजपुर निवासी मंगल लोना (22) पुत्र रतिलाल लोना को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है। आरोपित पर आजमगढ़ पुलिस ने 25000 रुपये का इनाम घोषित कर रखा है।

ज्ञातव्य है कि सुरेन्द्र कुमार शुक्ल पुत्र स्व. कमलाकान्त शुक्ल निवासी ग्राम अमहट अपने पुत्र की बारात लेकर अमहट से शिव वाटिका मैरिज लान गभड़िया रोड जा रहा था। पेट्रोल टंकी से 100 मीटर आगे एक लड़के ने झपटटा मारकर उनके हाथ से बैग छीन लिया और अज्ञात मोटरसाइकिल सवार के साथ भाग निकला। सुरेंद्र ने 3 मार्च को तहरीर देकर आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की थी। आरोपित के खिलाफ अन्य जिलों मे भी कई मुकदमें पंजीकृत है। पुलिस अन्य आरोपितों की तलाश में जुटी हुई है।

(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्ता

Most Popular

To Top