धमतरी, 25 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिला चिकित्सालय धमतरी में सुरक्षा और सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने पर जोर दिया जा रहा है। गार्ड की कमी के चलते जिला अस्पताल में पिछले कुछ समय से डाक्टरों और स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार की घटना सामने आ रही थी। अब यहां सुरक्षा के मद्देनजर 25 नए गार्ड को काम पर रखा गया है।
जिला अस्पताल धमतरी द्वारा सफाई व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर करने की दृष्टि से निविदा आमंत्रित किया गया था। जिसमें सुरक्षा व्यवस्था की निविदा कामथेन सिक्योरिटी सर्विस रायपुर को मिला है। 24 जनवरी को इनके द्वारा जिला चिकित्सालय में 25 सुरक्षा गार्ड को काम पर लगा दिया गया है।
कामथेन सिक्योरिटी सर्विस रायपुर के एचआर पंकज मिश्रा ने बताया कि, जिला अस्पताल धमतरी में सुरक्षा गार्ड के लिए टेंडर निकला था। जिसका फार्म भरा गया था। सभी मापदंडों के आधार पर फर्म को टेंडर मिला है। पुलिस विभाग और अस्पताल प्रबंधन के साथ समन्वय बनाकर काम करेंगे। सभी सुरक्षा गार्ड को लाठी और डंडे उपलब्ध करा दिए है। जिला अस्पताल के बाथरूम, शौचालय सहित पूरे परिसर को स्वच्छ रखने पर जोर दिया जा रहा है। जिसके चलते सफाई और सुरक्षा कर्मी को अस्पताल को स्वच्छ और सुंदर बनाने की जिम्मेदारी दे दी गई। रोज बाथरूम में गुड़ाखू करने वालों और पान-गुटखा खाकर थूकने वालों को पकड़कर समझाइश दी जा रही है।
जिला अस्पताल धमतरी के सलाहकार गिरीश कश्यप ने बताया कि, सीसीटीवी कैमरे में सुधार करवा रहे हैं। कहीं भी डीवीआर में खराबी होगी तो नया लगवाएंगे। कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देश एवं सीएमएचओ डा यूएल कौशिक और सिविल सर्जन सह अधीक्षक डा एके टोंडर के मार्गदर्शन में अस्पताल में सफाई और सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर करने का प्रयास कर रहे हैं। जिला अस्पताल की सुरक्षा के लिए 25 सिक्योरिटी गार्ड को काम पर लगा दिया गया है। आम लोगों के सहयोग से व्यवस्था सुधारेंगे।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा