बलिया, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में ट्रकों से वसूली पर ब्रेक लगाने के बाद अब अवैध शराब के धंधे पर पुलिस ने करारी चोट की है। बुधवार को मनियर थाना के ककरघट्टा में पुलिस ने दबिश देकर अवैध शराब की बारह भट्टियों को नष्ट किया। एक शराब तस्कर के घर से साढ़े आठ लाख रुपये बरामद भी किये गए।
मनियर थाना क्षेत्र के ककरघट्टा में अवैध शराब के धंधे को लेकर काफी दिनों से चर्चा थी। क्षेत्राधिकारी बांसडीह प्रभात कुमार के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस द्वारा दबिश देकर मौके से भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब के लहन को नष्ट किया गया। मौके पर चल रही थोड़ी-थोड़ी दूरी पर कुल 12 भट्टियों में पानी डालकर नष्ट किया गया। मौके से 150 लीटर अवैध देशी शराब व शराब बनाने की सामग्री बरामद हुई।
इस कुकृत्य में शामिल लोग मौके से नदी में बाढ़ का फायदा उठाकर फरार हो गए। फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए क्षेत्राधिकारी बांसडीह के नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर सुरेमन बिन्द पुत्र चन्द्रिका बिन्द निवासी ककरघट्टा को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। मनियर थानाध्यक्ष ने सुरेमन बिंद की निशानदेही पर अवैध शराब के बिक्री से मिले आठ लाख पचास हजार रुपये बरामद किया।
(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी / शरद चंद्र बाजपेयी / Siyaram Pandey