टीवीएफ (द वायरल फीवर) अपने दिलचस्प और सटीक कंटेंट के साथ काफी चर्चा में है। समय के साथ उन्होंने साबित कर दिया है कि वे दर्शकों की सही पसंद को समझते हैं, जिससे वे उन कंटेंट प्रोड्यूसर्स में से एक बन गए हैं जो दर्शकों को बखूबी समझते हैं। उनके शो दुनियाभर में पसंद किए गए हैं और अब उन्होंने एशियन एकेडमी क्रिएटिव अवार्ड्स में एक बड़ी जीत हासिल की है, जहां सपने वर्सेज एवरीवन को बेस्ट ब्रांडेड प्रोग्राम का अवार्ड मिला है।
जी हां, टीवीएफ का ‘सपने वर्सेज एवरीवन’ इस साल रिलीज हुआ था और दर्शकों का दिल जीता। अब इस प्रेस्टिजियस इवेंट में बेस्ट ब्रांडेड प्रोग्राम का अवार्ड जीतकर चमका है। इस शो को सभी तरफ से भरपूर प्यार और सराहना मिली है और अब इसने टीवीएफ के खाते में अपनी एक जीत से एक और बड़ी सफलता जोड़ दी है।इस बड़ी सफलता का जश्न मनाते हुए टीवीएफ के फाउंडर अरुणाभ कुमार ने अपने सोशल मीडिया पर अवॉर्ड सेरेमनी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जहां उन्होंने अपनी टीम के साथ यह सम्मान अपने नाम किया है।
इस साल टीवीएफ ने सच में सपने वर्सेज एवरीवन, वेरी पारिवारिक, पंचायत सीजन 3, कोटा फैक्ट्री सीजन 3, गुल्लक सीजन 4, और अरेंज्ड कपल जैसे शानदार शोज़ के साथ धमाल मचाया है।
——————————
(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे