Chhattisgarh

गंगरेल में पहुंचा दंतैल हाथी, ग्रामीणों में दहशत

गंगरेल में विचरण करता हुआ दंतैल हाथी।

धमतरी, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । एक दंतैल हाथी शुक्रवार रात अचानक ग्राम पंचायत गंगरेल आ पहुंचा। मुख्य सड़क व गांव के करीब पहुंचने से ग्रामीणों और राह चलते लोगों में हड़कंप मच गया। गांव से होते हुए हाथी जंगल मार्ग से रातभर चलकर 25 से 30 किलोमीटर गुरूर परिक्षेत्र के जंगल में पहुंच गया, लेकिन शनिवार सुबह तक गंगरेल क्षेत्र में दहशत बनी रही। हाथी से बचाव के लिउ वन विभाग ने एहतियात बरतने की अपील की है।

मगरलोड व नगरी ब्लाक के गांवों के जंगलों से होते हुए एक दंतैल हाथी 11 अक्टूबर की रात बरारी, मुड़पार, शकरवारा, भोयना, लसुनवाही, रामपुर, फुटहामुड़ा, कोटाभर्री होते हुए रात 10 बजे ग्राम पंचायत गंगरेल पहुंच गया। पहले पर्यटन क्षेत्र की ओर गया, इसे बाद गंगरेल के मुख्य सड़क से होते हुए गांव की ओर आ धमका। इससे ग्रामीणों में दहशत फैल गया। सड़क से होते हुए जब दंतैल हाथी आया, तो दो बाइक सवार हाथी के करीब से चिल्लाते हुए जान बचाकर भागा। इसके बाद गांव के ग्रामीणों में हाथी आने की खबर से हड़कंप मच गया। सभी दरवाजा बंद करके दुबक गए। हाथी गांव की ओर से जंगल पहुंचा, तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। इस दौरान वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी व पुलिस ने गंगरेल मार्ग में आवाजाही बंद रखा था। इस बीच हाथी रात में ही मरोदव, बेन्द्रानवागांव, तुमराबहार, विश्रामपुर, मड़वापथरा, बरपानी, तुमाबुजुर्ग, खिरकीटोला और डांगीमांचा होते हुए जंगल की ओर निकल गया।

गंगरेल क्षेत्र में हाथी आने से वन विभाग के दल प्रमुख राकेश कुमार तिवारी, दल सहायक भगतराम चेलक, हर्ष सिन्हा, देवलाल साहू, संतोष कुमार साहू, सोनराज साहू, इतवारी, राकेश रंगारे, विनय, नरोत्तम सिन्हा ड्यूटी कर हाथी का पल-पल लोकेशन ले रहा था। जानकारी के अनुसार दूसरे दिन 12 अक्टूबर की सुबह सिंगल दंतैल हाथी वन परिक्षेत्र गुरूर के जंगल में मिला। कर्मचारियों के अनुसार रातभर हाथी 25 से 30 किलोमीटर चला और कक्ष क्रमांक आरएफ-9, 12 में पहुंच गया। इस दौरान हाथी ने किसानों के धान फसल को रौंदकर व खाकर नुकसान पहुंचाया है। वन विभाग ने गुरूर परिक्षेत्र के ग्राम नैकुरा, कर्रेझर, जगतरा, सोहतरा, बिच्छीबाहरा, खैरडिगी, घानापुरी, ओडेनाडीह, चूल्हापथरा, कारियाटोला, गोटाटोला, कंकालीन, भेजा मैदानी, रूपुटोला, हितेकसा, नगझर, मंगचुवा, पेटेचुआ समेत कई गांवों के ग्रामीणों को अलर्ट कर दिया है। वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने ग्रामीणों को हाथी आने व दिखाई देने की खबर वन विभाग को तत्काल पहुंचाने अपील की है, ताकि किसी तरह जनहानि न हो।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top