रायपुर, 5 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव के भांजे तुषार साहू का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि तुषार की मौत घने जंगल में स्थित रानी दाहरा जलप्रपात गया था और नहाने के दौरान युवक डूबा गया। जिससे उसकी माैत हाे गई । 16 घंटे लगातार तलाश के बाद एनडीआरएफ और पुलिस की टीम ने शव को खोज निकाला है।
जानकारी के अनुसार रविवार को तुषार अपने 6 अन्य दोस्तों के साथ नहाने कवर्धा के रानीदहरा जलप्रपात गए थे। यहां नहाने के दौरान तुषार जलप्रपात में ज्यादा गहराई में चले गए और डूब गए। तुषार के डूबने की जानकारी मिलते ही तुरंत एनडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू की। 16 घंटे लगातार तलाशा के बाद तुषार का शव बरामद की गई है। मामला बोड़ला थाना के रानी दहरा गांव का है। घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी, एडिशनल एसपी और परिजन मौके पर पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि युवक अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने रानी दाहरा जलप्रपात गया था और नहाने के दौरान युवक डूबा गया।
(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल