गुप्तकाशी, 07 नवंबर (Udaipur Kiran) । पंचकेदारों में शुमार तृतीय केदार बाबा तुंगनाथ की उत्सव डोली अपने शीतकालीन गद्दी स्थल मक्कूमठ में विराजमान हो गई है। इसी के साथ मर्केटेश्वर मंदिर मक्कूमठ में भगवान तुंगनाथ की शीतकालीन पूजाएं शुरू हो गई।
डोली के मक्कूमठ पहुंचने के अवसर पर गुरुवार काे श्रद्धालुओं ने श्रीतुंगनाथ की डोली का भव्य स्वागत किया। पूरे यात्रा मार्ग पर हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा तुंगनाथ की उत्सव डोली के दर्शन किए। इस अवसर पर शीतकालीन गद्दी स्थल मर्केटेश्वर मंदिर फूलों से सजाया गया है।
भगवान तुंगनाथ की उत्सव डोली के शीतकालीन गद्दीस्थल पहुंचने के अवसर पर बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि इस यात्रा वर्ष में एक लाख 73 हजार 742 तीर्थयात्रियों ने भगवान तुंगनाथ के दर्शन किए। बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने भी तुंगनाथ उत्सव डोली के शीतकालीन गद्दीस्थल पहुंचने पर श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी। उल्लेखनीय है कि तुंगनाथ मंदिर के कपाट चार नवंबर को शुभ मुहूर्त में विधि-विधान से शीतकाल के लिए बंद हुए थे।
(Udaipur Kiran) / बिपिन