Uttrakhand

टीबी के खात्मे के लिए 24 मार्च 2025 तक चलेगा नि-क्षय शिविर अभियान, अब तक 3715 लोगों की हुई जांच

मरीजों का परीक्षण करते चिकित्सक

गुप्तकाशी, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । टीबी रोग के खात्मे के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से सात दिसंबर से शुरू किया गया 100 दिवसीय नि-क्षय शिविर अभियान अब तेजी से चल रहा है। अभियान के तहत अब तक 38 शिविरों का आयोजन किया गया है, जिनमें 3715 लोगों की जांच की गई। इनमें से 492 लोगों का एक्स-रे किया गया और 79 लोगों की बलगम जांच की गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राम प्रकाश ने बताया कि शिविरों का आयोजन टीबी से संवेदनशील आबादी के बीच किया गया, जिसमें पूर्व टीबी मरीज, उनके संपर्क में आए लोग, 60 वर्ष से अधिक आयु के लोग, कुपोषित, धूम्रपान करने वाले और मधुमेह से पीड़ित लोग शामिल थे। इस अभियान में 93 पुराने टीबी मरीज और उनके 295 संपर्कों की स्क्रीनिंग की गई।अभियान के तहत 146 मधुमेह और 25 कुपोषण से पीड़ित लोगों की पहचान की गई। वहीं 641 लोग धूम्रपान करने के आदी पाए गए। इसके अलावा 60 वर्ष से अधिक आयु के 2309 लोग भी जांच के लिए शामिल हुए।यह अभियान 24 मार्च 2025 तक जारी रहेगा। इसमें टीबी रोगियों की पहचान और उनके इलाज को प्राथमिकता दी जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के साथ हंस फाउंडेशन की ओर से संचालित पांच मोबाइल मेडिकल वैन और सी-19 हैंड हेल्ड एक्स-रे टीम के जरिए रेलवे, सड़क मार्ग, निर्माण स्थलों और हॉस्टल में भी यह अभियान चलाया जा रहा है।

(Udaipur Kiran) / बिपिन

Most Popular

To Top