RAJASTHAN

मेवाड़ एक्सप्रेस में टीटीई ने घर से भागी बच्ची को बचाया

मेवाड़ एक्सप्रेस में टीटीई ने घर से भागी बच्ची को बचाया

काेटा, 2 दिसंबर (Udaipur Kiran) । रेल कर्मचारी अपनी ड्यूटी निभाने के साथ कई बार सामाजिक ईमानदारी पूर्ण कार्य करते है जिसकी सराहना एवं आम जनमानस से सकारात्मक प्रतिक्रिया से परोपकारी कार्य के लिए बल मिलता है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक /जनसम्पर्क अधिकारी, कोटा राेहित मालवीय के अनुसार गाड़ी संख्या 12964 उदयपुर-हजरत निजामुद्दीन मेवाड़ एक्सप्रेस के स्लीपर कोच एस-3 में कोटा मंडल के आनड्यूटी टिकट चेकिंग स्टाफ राधा मोहन शर्मा को ट्रेन में इस कोच में यात्रा कर रही एक 14 वर्षीय नाबालिक बच्ची विषम परिस्थितियों में मिली। टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा पूछताछ करने पर संतोषजनक जबाब नहीं दे रही थी। उसके पास यात्रा करने का टिकट भी नहीं था। बाद में पूछने पर उसने माँ की डाट से घर से बिना बताए आने की बात कबूल ली। ये नाबालिक बच्ची झालावाड़ की निवासी थी। उक्त मामलें को गंभीरता से लेते हुए टिकट चेकिंग स्टाफ ने वाणिज्य कंट्रोल को सूचित करते हुए चितौड़गढ़ रेलवे स्टेशन आरपीएफ के माध्यम से सही सलामत नाबलिक को उसकी माँ को सुपुर्द किया और भविष्य में किसी प्रकार की उनके साथ अनहोनी से बचाया।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top