Sports

टीएसएच ब्लास्टर्स आर्यनगर ने फ्लड लाइट्स में निखारी फील्डिंग, खिलाड़ियों ने जिम में बहाया पसीना

टीएसएच ब्लास्टर्स आर्यनगर ने फ्लड लाइट्स में निखारी फील्डिं

कानपुर, 01मार्च (Udaipur Kiran) । केपीएल 2025 में दमदार प्रदर्शन के लिए पूरी तरह तैयार टीएसएच ब्लास्टर्स आर्यनगर की टीम ने शनिवार को जबरदस्त अभ्यास किया। सुबह खिलाड़ियों ने जिम में कड़ा वर्कआउट कर अपनी फिटनेस पर ध्यान दिया, जिससे उनकी सहनशक्ति और ताकत में इजाफा हो सके। जिम सत्र के बाद टीम ने फ्लड लाइट्स में फील्डिंग का गहन अभ्यास किया, जहां खिलाड़ियों ने तेज रोशनी में कैचिंग, थ्रोइंग और रन आउट करने की रणनीतियों को निखारा।

फील्डिंग कोच शशिकांत खांडेकर और मो. आमिर ने खिलाड़ियों को हाई कैच लेने, लो थ्रो को सही दिशा में भेजने और सटीक रन आउट करने की तकनीकों पर विशेष रूप से ट्रेंड किया। इस दौरान टीम के कप्तान सतनाम सिंह ने साथी खिलाड़ियों को निर्देशित करते हुए मैच-परिस्थितियों के अनुरूप खेलने पर जोर दिया।

इस बीच, रविवार से केपीएल 2025 की मैच श्रृंखला का आगाज होने जा रहा है, और टीएसएच ब्लास्टर्स आर्यनगर का पहला मुकाबला सोमवार, 3 मार्च को ग्रीन पार्क स्टेडियम में जेके कैंट के खिलाफ होगा।

टीम के संरक्षक प्रणीत अग्रवाल और टीएसएच के डायरेक्टर स्पोर्ट्स आर.पी. सिंह ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरने की प्रेरणा दी। पूरी टीम अपने पहले मैच में दमदार शुरुआत करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद

Most Popular

To Top