Jammu & Kashmir

गोवंश तस्करी की कोशिश नाकाम 22 गोवंश बचाए गए 02 वाहन जब्त

जम्मू, 28 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जम्मू पुलिस ने ऑपरेशन ‘कामधेनु’ के तहत गोवंश तस्करों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए नगरोटा पुलिस स्टेशन की पुलिस टीम ने गोवंश तस्करी के दो प्रयासों को नाकाम कर दिया है जिसमें दो वाहनों से 22 गोवंश बचाए गए।

नाका टोल प्लाजा पर दोनों वाहनों के चालक मौके से भाग गए। 22 गोवंश बचाए गए और दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया जिनका पंजीकरण संख्या जेके 02बी टी/8755 और जेके 03जे/3738 है।

इस संबंध में एफआईआर संख्या 1 33/2025 U/S 223/BNS, 11 PCA ACT तथा FIR संख्या 34/2025 U/S 223/BNS 11/PCA ACT के तहत पुलिस स्टेशन नगरोटा में पंजीकृत किया गया है। आगे की जांच जारी है।

आम जनता ने गोवंश तस्करों के खिलाफ पुलिस की निरंतर और सख्त कार्रवाई की सराहना की है।

—————

(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता

Most Popular

To Top