Jharkhand

ट्रस्ट ने बांटा खिलाड़ियों में ग्लूकोन -डी

खिलाडियों में ग्‍लूकॉन डी बांटते ट्रस्‍ट के सदस्‍य

रांची, 22 मई (Udaipur Kiran) । बढ़ती गर्मी को देखते हुए कांके रोड डीएवी, गांधीनगर स्कूल में चल रहे सपर कैंप में भाग ले रहे कई बालक-बालिका खिलाड़ियों के बीच समर्पण चैरिटेबल ट्रस्ट ने ग्लूकोन- डी का वितरण गुरुवार को किया।

गर्मी में खिलाड़ियों को खेलते खेलते तुरंत ऊर्जा की आवश्यकता होती है। इसको देखते हुए ट्रस्ट ने यह निर्णय लिया।

मौके पर ट्रस्ट की ओर से कहा गया कि ग्लूकोन -डी खिलाड़ियों को खेल के दौरान ऊर्जावान बनाए रखने और थकान से लड़ने में काफ़ी मदद करता है।

इस अवसर पर डीएवी गांधीनगर स्कूल के प्राचार्य डॉ प्रदीप कुमार झा, समर्पण चैरिटेबल ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी आनंद केडिया, उमेश केडिया, स्मिता केडिया, रिलेशंस के निदेशक आशुतोष द्विवेदी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top