WORLD

ट्रंप ने दी चेतावनी, ब्याज दरें नहीं घटीं तो अमेरिकी अर्थव्यवस्था हो सकती है धीमी

वॉशिंगटन, 21 अप्रैल (Udaipur Kiran) । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर फेडरल रिजर्व और इसके चेयरमैन जेरोम पॉवेल पर तीखा बोला। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि फेड ने ब्याज दरों में तुरंत कटौती नहीं की, तो अमेरिकी अर्थव्यवस्था मंदी की ओर बढ़ सकती है।

ट्रंप ने सोमवार को ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में लिखा, महंगाई की दर घट रही है, जैसा मैंने पहले ही अनुमान लगाया था। ऐसे में महंगाई का खतरा तो नहीं है, लेकिन अगर ‘मिस्टर टू लेट’ (एक बड़ा नाकाम शख्स) ने अब भी ब्याज दरें नहीं घटाईं, तो अर्थव्यवस्था की रफ्तार धीमी हो सकती है।

इस बयान के बाद अमेरिकी शेयर बाजार में और गिरावट देखने को मिली। पहले से ही पॉवेल पर ट्रंप के हमलों से परेशान निवेशक और घबरा गए। प्रमुख एसएंडपी 500 इंडेक्स सोमवार को 2 फीसदी तक लुढ़क गया।

फेडरल रिजर्व की ‘रुको और देखो’ नीति से ट्रंप पहले ही नाखुश हैं। बीते शुक्रवार को ट्रंप के एक सलाहकार ने संकेत दिया था कि प्रशासन पॉवेल को हटाने के विकल्पों पर विचार कर रहा है। इस बयान ने फेड की स्वतंत्रता पर सवाल खड़े किए और निवेशकों की चिंता और बढ़ा दी है। खासकर तब जब अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध भी उग्र होता जा रहा है।

ट्रंप का मानना है कि ब्याज दरें ऊंची होने से कर्ज महंगा हो जाता है, जिससे व्यापार और उपभोग पर असर पड़ता है। वे चाहते हैं कि अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए दरों में तत्काल कटौती की जाए।

—————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top