WORLD

ट्रंप का दावा- युद्ध के बाद इजराइल गाजा पट्टी को अमेरिका को सौंप देगा

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

वाशिंगटन, 05 फरवरी (Udaipur Kiran) । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि गाजा युद्ध समाप्त होने के बाद इजराइल इस क्षेत्र को अमेरिका को सौंप देगा। उन्होंने यह भी दावा किया कि गाजा में किसी अमेरिकी सैनिक की तैनाती की जरूरत नहीं होगी।

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर कहा, लड़ाई खत्म होने के बाद गाजा पट्टी को अमेरिका को सौंप दिया जाएगा। फिलिस्तीनियों को पहले ही सुरक्षित और आधुनिक घरों में बसाया जा चुका होगा।

इजराइल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने ट्रम्प के इस विचार का समर्थन किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि मैं राष्ट्रपति ट्रम्प की साहसिक योजना का स्वागत करता हूं। यह योजना गाजा की आबादी के एक बड़े हिस्से को दुनिया भर के विभिन्न स्थानों पर स्थानांतरित करने में मदद कर सकती है।

इजराइली प्रस्ताव के अनुसार, गाजा के निवासियों को भूमि, समुद्र और हवाई मार्ग से उन देशों में जाने की अनुमति दी जाएगी, जो उन्हें स्वीकार करने को तैयार हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top