WORLD

ट्रंप का बड़ा कार्ड, टिकटॉक पर फिलहाल प्रतिबंध खत्म, 75 दिन का विस्तार

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शपथ ग्रहण के बाद ओवल आफिस में।

वाशिंगटन, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश की बागडोर संभालने के बाद सोमवार को पूर्ववर्ती बाइडेन प्रशासन के टिकटॉक पर लिए गए फैसले को 75 दिनों के लिए निष्क्रिय कर दिया। उन्होंने कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए। इस आदेश का सीधा अर्थ है टिकटॉक ऐप के मालिक को कंपनी बेचने के लिए मजबूर करने वाला कानून लागू नहीं होगा।

एनबीसी न्यूज के अनुसार, इस कानून पर अप्रैल में तत्कालीन राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हस्ताक्षर किए थे। इसमें कहा गया था कि टिकटॉक के मालिक, चीन की कंपनी बाइटडांस को संयुक्त राज्य अमेरिका में काम करने के लिए अपनी अधिकांश हिस्सेदारी बेचनी होगी।

ट्रंप हस्ताक्षरित आदेश के सामने आने के बाद यूजर्स ने खुशी जताई है। ट्रंप ने कहा, मैं अटॉर्नी जनरल को आदेश देता हूं कि इस आदेश की तारीख से 75 दिनों तक अधिनियम को लागू करने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका की ओर से कोई कार्रवाई न करें, ताकि मेरे प्रशासन को टिकटॉक के संबंध में कार्रवाई का उचित तरीका निर्धारित करने का अवसर मिल सके।

उल्लेखनीय है कि संयुक्त राज्य अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को अपने फैसले में बाइडेन प्रशासन के कानून को बरकरार रखा था। इसके बाद ट्रंप ने अपने उद्घाटन समारोह के प्रसारण में टिकटॉक को मदद देने का आश्वासन दिया। टिकटॉक ने इसके फौरन बाद सेवा फिर से शुरू करते हुए अमेरिकी यूजर्स को बधाई थी। उल्लेखनीय है कि अमेरिका में टिकटॉक के 170 मिलियन यूजर हैं।

———–

(Udaipur Kiran) / मुकुंद

Most Popular

To Top